Browse songs by

puuchhataa jaa mere marakaz se guzarane waale - - Ghulam Ali

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पूछता जा मेरे मरकज़ से गुज़रने वाले
क्या गुज़रती है तेरी जान पे मरने वाले

यही इक़रार यही कौल यही वादा था
ओ दग़ाबाज़ हर एक बार मुक़रने वाले

आप महशर में बने कौल के सच्चे क्या ख़ूब
उँगलियाँ उट्ठेंगी वो हाय मुक़रने वाले

'दाग़' कहते हैं जिन्हें देखिये वो बैठे हैं
आपकी जान पे हर रात के मरने वाले

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image