Browse songs by

puuchh na mujhase dil ke fasaane - - Rafi

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पूछ न मुझसे दिल के फ़साने
इश्क़ की बातें इश्क़ ही जाने

वोह दिन जब हम तुमसे मिले थे
दिल के नाज़ुक फूल खिले थे
मस्ती आँखें चूम रही थी
सारी दुनिया झूम रही थी
दो दिल थे वो भी दीवाने
इश्क़ की बातें इश्क़ ही जाने ...

वो दिन जब तुम दूर हुए थे
दिल के शीशे चूर हुए थे
आयी खिज़ाँ रंगीन चमन में
आग लगी जब दिल के बन में
कोई न आया आग बुझाने
इश्क़ की बातें, इश्क़ ही जाने ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
% Credits: Yogesh Sethi
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image