pukaare.n kab se tumako ... mai.n bhii huu.N majabuur saajan
- Movie: Challengej
- Singer(s): Asha Bhonsle, Mukesh
- Music Director: Ajit Merchant
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: Chitra, Tiwari, Ranjan, Bela Bose
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

पुकारें कब से तुमको चाँद और तारे
चले आओ चले आओ
आ : मैं भी हूँ मजबूर साजन दिल भी है मजबूर
मु : फिर भी प्यार के मारे दो दिल रह न सकेंगे दूर
आ : मैं भी हूँ मजबूर ...
मु : दूर थी अँखियाँ तुमसे लेकिन दिल पास तुम्हारे
आ : हम भी कभी न भूले तुमको गवाह हैं चाँद सितारे
मु : मिल के बिछड़ना बिछड़ के मिलना उल्फ़त का दस्तूर
ये तो उल्फ़त का दस्तूर
आ : जब तक एक भी साँस हैं बाकी लूँगी नाम तुम्हारा
मु : हम न रहेंगे तो भी जहाँ में रहेगा प्यार हाअरा
आ : तुम ही मेरे दिल का उजाला तुम आँखों का नूर
साजन तुम आँखों का नूर
मैं भी हूँ मजबूर ...
