priitam aan milo, dukhiyaa jiivan kaise bitaa_uu.N
- Movie: Angoor
- Singer(s): Sapan Chakravarti
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Gulzar
- Actors/Actresses: Deven Verma, Moushumi Chatterjee, Sanjeev Kumar, Deepti Naval
- Year/Decade: 1981, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

प्रीतम आन मिलो
दुखिया जीवन कैसे बिताऊँ
प्रीतम आन मिलो
रात अकेले डर लगता है
जंगल जैसा घर लगता है
चलती हैं जब तेज़ हवाएं
लहराता hunterलगता है
कितने hunterखाऊँ
दुखिया जीवन कैसे बिताऊँ ...
बिरहा में कोई बोल रहा है
पीड़ा का रस घोल रहा है
फिर से जान लबों पर आयी
फिर कोई घूँघट खोल रहा है
मुखड़ा कैसे चुपाऊँ
दुखिया जीवन कैसे बिताऊँ ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar % Credits: Surajit Bose
