priit me.n hai jiivan jokho.n
- Movie: Dushman/ The Enemy
- Singer(s): K L Saigal
- Music Director: Pankaj Mullick
- Lyricist: Arzoo Lucknowi
- Actors/Actresses: K L Saigal
- Year/Decade: 1939, 1930s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

प्रीत में है जीवन जोखों
कि जैसे कोल्हू में सरसों
प्रीत में है जीवन जोखों
भोर सुहानी चंचल बालक लड़कयी दिखलाये
हाथ से बैठा गढ़े खिलौने पाँव से तोड़त जाये (२)
वो तो है, वो तो है इक मूरख बालक तू तो नहीं न राम (२)
आप बनाये आप बिगाड़े यह नहीं तेरी शान
यह नहीं तेरी शान
coughs
ऐसा क्यों, फिर ऐसा क्यों, ऐसा क्यों?
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
