priit lagaa ke maine ye phal paayaa
- Movie: Ankhen
- Singer(s): Mukesh
- Music Director: Madan Mohan
- Lyricist: Raja Mehdi Ali Khan
- Actors/Actresses: Nalini Jaywant, Shekhar
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
प्रीत लगा के मैने ये फल पाया
सुध-बुध खोई चैन गंवाया
तुमने मुझसे प्यार किया था
उल्फ़त का इकरार किया था
अपना बना के पहले फिर बिसराया
प्रीत का वादा ख़ूब निभाया
प्रीत लगा के मैने ...
आ के जो देखे तू दुख मेरे -२
क्या न बहेंगे आँसू तेरे
दुख दे के मुझको तूने क्या सुख पाया
तुझको बेदर्दी रहम न आया
प्रीत लगा के मैने ...
इक झलक फिर से दिखला दे -२
ख़्वाबों में आ कर इतना बता दे
दीप बुझाकर इन नैनों का
किसके मन का दीप जलाया
प्रीत लगा के मैने ...
Comments/Credits:
% Comments: First film of Madan Mohan