priit ke ba.ndhan me.n ... un par kaun kare jii vishvaas
- Movie: Kavi Kalidas
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: S N Tripathi
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: Nirupa Roy, Bharat Bhushan, Anita Guha
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
प्रीत के बंधन में
ल : उन पर कौन करे जी विश्वास -२
किए भँवरों का भेस फिरे कलियों के देस
करे रसिया जो घर-घर विलास
उन पर कौन करे ...
र : ओ ये तो जुग-जुग की है प्यास -२
जिसे भँवरा बुझाए कली-कली पास आए
करे पूरी अधूरी जो आस
ये तो जुग-जुग की ...
ल : रस के लोभी चैन न पाएँ उलटे अपनी प्यास बढ़ाएँ
इक प्याली से जो प्रीत लगाएँ जनम-जनम की प्यास बुझाएँ
जैसे धरती और आकाश ओ जैसे धरती और आकाश
जब दोनों मिले तो सारी सृष्टि हिले
छाए पतझड़ में भी मधुमास
उन पर कौन करे ...
र : सूरज है एक उसकी किरणें हज़ार हैं
सरजन हारा है उसे कण-कण से प्यार है
बंधन में प्रीत के कब वो लाचार है
वो कमलिनी के मन का सिंगार है करे घर-घर में वो प्रकाश -२
उसका हृदय विशाल उसमें नवयुग की ज्वाल
नव-जीवन भरी उसकी श्वांस
ये तो जुग-जुग की ...