Browse songs by

premii aashiq aavaaraa, paagal majanuu diivaanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


प्रेमी, आशिक़, आवारा
पागल, मजनू, दीवाना
मुहब्बत ने ये नाम हमको दिये हैं
तुम्हें जो पसन्द हो, अजी फ़र्माना
दिल जाना
प्रेमी, आशिक़, आवारा ...

महकती जवानी, हवा की रवानी
हमें यूँ न तड़पा के जा
बहारों की रानी, हसीना दीवानी
न दिल ऐसे धड़का के जा
माना है तू हर हसीं से हसीं
होगा न हम सा भी दूजा कहीं
भँवरा, छलिया, हरजाई
पागल, मजनू, दीवाना ...

अरे नखरेवाली, न दे हमको गाली
हमें तूने जाना नहीं
गुलाबों की डाली, शराबों की प्याली
हमें यूँ जलाना नहीं
ओ जान-ए-जाना अकड़ती है क्यों
दिल वालों पे यूँ बिगड़ती है क्यों
दिलबर, अनाड़ी, सौदाई
पागल, मजनू, दीवाना ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image