prem kii nayyaa ko milaa hai prem nadii kaa kinaaraa
- Movie: Meghdoot
- Singer(s): Kalyani Das, Jagmohan
- Music Director: Kamal Dasgupta
- Lyricist: Faiyyaz Hashmi
- Actors/Actresses: Kusum Deshpande, Shahu Modak, Wasti, Leela Desai
- Year/Decade: 1945, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दो: प्रेम की नैया को मिला है
प्रेम नदी का किनारा
ज: मीठे राग पवन है गाती
क: गालों का है तार बजाती
दो: हम दोनों को लेकर नाचे????
ज: नाचे जीवन जमुना-धारा
क: जीवन जमुना-धारा
ज: रहें तुम्हारे नैन रसीले
नैन मिला के अमृत पी ले
क: आज की ऋतु है बड़ी सुहानी
साथ में प्रीतम प्यारा
ज: आँधी से भी बुझे नहीं
सच्ची प्रीत की बाती
क: मिल जाते हैं आके
एक दिन बिछड़े साथी
दो: प्रेम मिलन की जीत हुई है
बिरहा का दुख हारा
Comments/Credits:
% Date: 04 Aug 2003 % Comments: Geetanjali Series