Browse songs by

prabhu charaNo.n me.n diip jalaao

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पारुल / कोरस:
प्रभु चरणों में दीप जलाओ
मन मन्दिर उजियाला हो
करें कृपा जो कृष्णचन्द्र तो
क्यूँ दुख का अंधियाला हो

पारुल या अमिरबाई ?:

हृदयकमल का सिंहासन
बने कृष्ण का वृन्दावन
जीवन अपना उसे सौंप दो
जो जग का रखवाला हो

पारुल:
नैना प्रेम-चकोर सखी
चंदा नन्दकिशोर सखी
उन नैनन से देख जगत को
बसे जहाँ नन्दलाला हो

पारुल या अमीरबाई?:
गिरिधर के चरणों में आ
राधेश्याम नाम गुण गा
कोरस:
राधेश्याम राधेश्याम
राधेश्याम राधेश्याम
पारुल:
गिरिधर के चरणों में आ
मालिक मेरा बन्सीवाला
मन मेरा ब्रजबाला हो

Comments/Credits:

			 % Date: 09 feb 2003
% Credits: Har Mandir Singh
% Comments: Anilda Series. A Bombay Talkies Film.
% Jwar Bhata Director - Amiya Chakravarty
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image