piye jaa rahaa huu.N, jiye jaa rahaa huu.N
- Movie: Ghulam Ali (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali
- Lyricist: K M Arif
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1987, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

कौन है जिसने मय नहीं चक्खी
कौन झूठी क़सम उठाता है
मयकदे से जो बच निअकलता है
तेरी आँखों में डूब जाता है
पिये जा रहा हूँ, जिये जा रहा हूँ
जवानी को धोखा दिये जा रहा हूँ
जुदाई ही था ज़िंदगी का मुक़द्दर
बहुत जी चुका लीजिये जा रहा हूँ
बहुत ज़ख़्म खाये मगर रास्तों पर
चराग़ाँ तो कुछ कुछ किये जा रहा हूँ
भुलाना मुझे इतना आसाँ न होगा
कई दास्तानें दिये जा रहा हूँ
कशिश कोई ऐसी है जीने में 'आरिफ़'
के मर मर के भी मैं जिये जा रहा हूँ
Comments/Credits:
% This is also in "Saher Hone Tak"
