Browse songs by

piye jaa rahaa huu.N, jiye jaa rahaa huu.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कौन है जिसने मय नहीं चक्खी
कौन झूठी क़सम उठाता है
मयकदे से जो बच निअकलता है
तेरी आँखों में डूब जाता है

पिये जा रहा हूँ, जिये जा रहा हूँ
जवानी को धोखा दिये जा रहा हूँ

जुदाई ही था ज़िंदगी का मुक़द्दर
बहुत जी चुका लीजिये जा रहा हूँ

बहुत ज़ख़्म खाये मगर रास्तों पर
चराग़ाँ तो कुछ कुछ किये जा रहा हूँ

भुलाना मुझे इतना आसाँ न होगा
कई दास्तानें दिये जा रहा हूँ

कशिश कोई ऐसी है जीने में 'आरिफ़'
के मर मर के भी मैं जिये जा रहा हूँ

Comments/Credits:

			 % This is also in "Saher Hone Tak"
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image