Browse songs by

piyaa mere saath rahe.nge aaj kii raat

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पिया मेरे साथ रहेंगे आज की रात -३

आज पुलकित है मेरा मन -२
आज पुलकित है मेरा तन
पिया मेरे साथ रहेंगे आज की रात

अब तो ओ मेरे कुटिया के दीप दमको
मेरे आँगन में चाँद चमको
ओ चाँद चमको
आज मेहमान बनके आयेंगे
आयेंगे
मेरे जीवन में मेरे नाथ
पिया मेरे साथ रहेंगे आज की रात -२

आज मेरे मन की कोयल कुहू-कुहू बोलेगी
आज मेरी प्रीत पहली बार घुँघट खोलेगी
मैं बिना मोल
मैं बिना मोल बिकूँगी किसी के हाथ
पिया मेरे साथ रहेंगे आज की रात
आज की रात
आज की रात
पिया मेरे साथ रहेंगे आज की रात

Comments/Credits:

			 % Song courtesy: http://www.indianscreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image