piyaa laagii lagan bas tere naam kii ... tujhape balihaarii jaa_uu.n
- Movie: Daag - The Fire
- Singer(s): Chorus, Anuradha Paudwal, Jaspindar Narula
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Sanjay Dutt, Chandrachud Singh, Mahima Chaudhary
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ इश्क़ न करना इश्क़ न करना इश्क़ न करना
किसी ने सच ही कहा है
बुरा हो इन बैरन अँखियन का हो जो कर बैठीं नादानी
हो पहले आग लगाई दिल में हो और फिर बरसाएं पानी
इश्क़ न करना इश्क़ न करना
ओ पिया लागी लगन पिया पिया
पिया लागी लगन बस तेरे नाम की
तुझपे बलिहारी जाऊं कसम राम की
तुझपे बलिहारी ...
मेरा सिंदूर है मेरा श्रृंगार है
तू मेरी धड़कनें तू मेरा प्यार है
रब से बस एक सौगात मांगूं पिया
हर जनम में तेरा साथ मांगूं पिया
मैने हर साँस पे साँस पे साँस पे
मैने हर साँस पे नाम तेरा लिखा
तुझपे बलिहारी ...
लागी रे लागी लागी लागी लागी लागी लागी
लागी लागी सब कहें ये लागी बुरी बला
दिल के दुश्मन इस लागी पर किसका जोर चला
मुझपे छाई है कैसी ये दीवानगी
मैने माना तुझे अपना भगवान जी
राम जी राम जी राम जी राम
मुझको सौगंध साजन मेरे राम की
राम जी राम जी राम जी राम
बिन तेरे मैं नहीं अब किसी काम की
तेरी दहलीज़ पे ओ तेरी दहलीज़ पे दम ये निकले मेरा
तुझपे बलिहारी ...
