piyaa charaN kii ... apane piyaa kii mai.n to banii re joganiyaa
- Movie: Kan Kan Men Bhagwan
- Singer(s): Suman Kalyanpur
- Music Director: Shivram
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: Mahipal, Anita Guha, Krishna Kumari, Ram Singh, Kammo Tripathi
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

पिया चरण की बभूत रमाई, पहनी प्रीत की माला
अब काहे का डरना जग से, मन में हुआ उजाला, ओ ...
अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया
हँसी उड़ाए चाहे सारी दुनिया,
मैं तो बनी रे जोगनिया ...
साँवरिया के रंग में चुनरिया रँगाऊँगी
चन्द्रमा का झुमका पहन पिया आऊँगी
झन झन झाँझे मोरी हो, ओ, ओ
झन झन झन बाजे मोरी पैंजनिया
मैं तो बनी रे जोगनिया ...
तेरे लिये मैंने तो शरम-लाज छोड़ी रे
तेरे संग जोड़ी तो जगत संग तोड़ी रे
तू है मोहन मेरा, हो, ओ, ओ
तू है मोहन मैं तेरी मोहनिया,
मैं तो बनी रे जोगनिया ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Surajit A. Bose % Date: June 14, 2002 % Credits: Malini (malinikanth@hotmail.com) % Comments: GEETanjali series
