pilaa de saaqii ... maaraa Thumakaa badal ga_ii chaal mitavaa
- Movie: Kraanti
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Santosh Anand
- Actors/Actresses: Shatrughan Sinha, Dilip Kumar, Manoj Kumar, Shashi Kapoor, Hema Malini, Parveen Babi
- Year/Decade: 1981, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

पिला दे साक़ी मिला के मुझको शराब आधी गुलाब आधा
मिलेगा रोज़-ए-हशर तुझे भी अजाब आधा सबाब आधा
मारा ठुमका बदल गई चाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा कमाल मितवा
मैं चिड़ी रे चिड़ी देख मैं तो उड़ी
अपने बाबुल की मैं तो अकेली कुड़ी
आशियाना बना ले मुझे घर में बसा ले
मेरा क्या है मैं जा के ( मुड़ी ना मुड़ी ) -३
मार डालूँगी ख़ुद को सम्भाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा ...
कोई आए भी ना कोई जाए भी ना
आज से अपना नाटक शुरू हो गया
पहले लैला मरेगी फिर मजनूँ मरेगा
फिर दोनों को ज़िन्दा ( किया जाएगा ) -३
नीला अम्बर मैं कर दूँगी लाल मितवा
देखो-देखो रे हमरा ...
