Browse songs by

piinaa zaruurii hai jiine ke li_e

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पीना ज़रूरी है जीने के लिए जीना ज़रूरी है पीने के लिए
ख़ैर हम तो शराब पीते हैं जो नहीं पीते ख़ाक़ जीते हैं

हे जीना ज़रूरी है -२
जीने के लिए पीना ओह ज़रूरी है पीना ज़रूरी है
पीने कि लिए जीना-जीना तौबा जीना ज़रूरी है
जीने के लिए ...

हम को तो बस काम है अपने ही काम से
कभी पी ली बोतल से कभी पी ली जाम से -२
फ़र्क़ नहीं पड़ता कोई दिल किसी नाम से
लेकिन इक हसीना ज़रूरी है
जीने के लिए ...

हाँ हाँ बेवजह नहीं ग़ुस्सा जनाब का
नाम है बड़ा बुरा इस ख़ानाख़राब का -२
अच्छा नहीं पीना हर मौसम में शराब का
सावन का महीना ज़रूरी है
पीने के लिए ...

टूटते हैं शक़ से रिश्ते दिल-ओ-जान के
सच्चे प्यार को जो छोड़ दे झूठा प्यार मान के -२
कहते हैं कि चेहरे पे ऐसे इन्सान के
शर्म का पसीना ज़रूरी है
जीने के लिए ...
पीने के लिए ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image