Browse songs by

piichhe piichhe aajaa merii chaal dekh jaa_ii ... meraa lau.ng gavaachaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( पीछे पीछे आजा मेरी चाल देख जाई
काले काले घुंघराले बाल देख जाई ) -२
दिलवाले या देख या आईवे
मेरा लौंग गवाचा
निगाह मार इक निगाह मार दा आईवे
मेरा लौंग गवाचा ...

शबा शबारिगा -२
खोई खोई आई थी मैं अँखियों को मीचे
यहीं कहीं बैठी थी मैं ( अम्बुआ के नीचे ) -२
कोयल की कूक सुन न सुन न कचु अंछाले के
गिर गया रब दा आईवे
मेरा लौंग गवाचा ...

लौंग बिना दिल मेरा नइयो नहीं लगदा
खाली खाली नाक मेरा ( रूप नइयो सजदा ) -२
( धन की तरह चमचम चमके था ) -२
चब मेरा ढूँढ के आईबे
मेरा लौंग गवाचा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image