Browse songs by

pii ke ghar aaj pyaari dulhaniyaa chalii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली
रोएं माता पिता उनकी दुनिया चली

भैया बहना के दिल को लगी ठेस रे
मेरी क़िस्मत में जाता था परदेस रे
छोड़ कर अपने बाबुल का आँगन चली
पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली

भैया बाबा ने सुख मोहे सारे दिए
मोरे गौने में चाँद और सितारे दिए
साथ ले कर मैं सारा गगनदी चली
पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली

कोई गुण ढंग न मुझ में कोई बात है
मोरी चूड़ियों की लाज अब तोरे हाथ है
तोरे संग मैं जीवन भर को सजना चली
पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली

Comments/Credits:

			 % Transliterator: David Windsor (windeng@fac.anu.edu.au)
% Date: Sat Jan 27, 1996
% Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@coe.neu.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image