pii ke ghar aaj pyaari dulhaniyaa chalii
- Movie: Mother India
- Singer(s): Shamshad Begum
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Nargis, Rajendra Kumar, Sunil Dutt, Raj Kumar
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली
रोएं माता पिता उनकी दुनिया चली
भैया बहना के दिल को लगी ठेस रे
मेरी क़िस्मत में जाता था परदेस रे
छोड़ कर अपने बाबुल का आँगन चली
पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली
भैया बाबा ने सुख मोहे सारे दिए
मोरे गौने में चाँद और सितारे दिए
साथ ले कर मैं सारा गगनदी चली
पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली
कोई गुण ढंग न मुझ में कोई बात है
मोरी चूड़ियों की लाज अब तोरे हाथ है
तोरे संग मैं जीवन भर को सजना चली
पी के घर आज प्यारी दुल्हनिया चली
Comments/Credits:
% Transliterator: David Windsor (windeng@fac.anu.edu.au) % Date: Sat Jan 27, 1996 % Editor: Rajiv Shridhar (rajiv@coe.neu.edu)