phuulo.n se ra.ng dariyaa se mauj le le
- Movie: Officer
- Singer(s): Kumar Sanu, Preeti Uttam
- Music Director: Rajesh Roshan
- Lyricist: Saeed Rahi
- Actors/Actresses: Tabu, Manoj Bajpai
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
फूलों से रंग दरिया से मौज ले ले
दरिया से मौज ले ले बन जा तू खुशी
तेरा चेहरा तो है शीशा तू हँसे तो हँसे दुनिया
फूलों से रंग ...
जैसे चूड़ियाँ सात रंग की जैसे सात हैं सागर
वैसे तू भी जी अपनी ज़िंदगी हर तरह के रंग लेकर
अपना जीवन तू सजा लिख फ़साना नया
फूलों से रंग ...
जिसका नाम है यार ज़िंदगी एक बार मिलती है
इस जहान में सुन ले हर कली एक बार खिलती है
छोड़ दे बेबसी जंग है ज़िंदगी
फूलों से रंग ...
आँखों में चमक होंठों पे हँसी ये जो तेरे आई है
होगी कल नई प्यार की सुबह ये पयाम लाई है
हर कदम हर घड़ी जीत हो बस तेरी
फूलों से रंग ...
बातों में तेरी है इक नया इशारा
इक नया इशारा जीने के लिए
तेरे दम से मेरे यारा मैने पाया है किनारा