Browse songs by

phuulo.n me.n Kushbuu hai ... ham saath saath hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


फूलों में खुश्बू है इस दिल में इक तू है
जन्मों के साथी हम साथ साथ हैं
जन्मों के साथी ...

नैनों में ज्योति है सीपी में मोती है
जन्मों के साथी ...

जैसे हंसों के संग हंसिनी
जैसे चंदा में है चाँदनी
जैसे कवियों की हो भावना
जैसे मन में कोई कामना
दीया और बाती
हम साथ साथ हैं ...

जैसे आँखों में हों शोखियां
जैसे होंठों पे हों सुर्खियां
जैसे सावन में झूमे जिया
जैसे सजनी के संग हो पिया
दीया और बाती
हम साथ साथ हैं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image