phuulo.n me.n Kushbuu hai ... ham saath saath hai.n
- Movie: Hum Saath Saath Hain/ We Stand United
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Kumar Sanu, Hariharan, Alka Yagnik, Udit Narayan, Anuradha Paudwal
- Music Director: Ram Laxman
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Tabu, Saif Ali Khan, Karisma Kapoor, Salman Khan, Sonali Bendre, Mohnish Behl
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
फूलों में खुश्बू है इस दिल में इक तू है
जन्मों के साथी हम साथ साथ हैं
जन्मों के साथी ...
नैनों में ज्योति है सीपी में मोती है
जन्मों के साथी ...
जैसे हंसों के संग हंसिनी
जैसे चंदा में है चाँदनी
जैसे कवियों की हो भावना
जैसे मन में कोई कामना
दीया और बाती
हम साथ साथ हैं ...
जैसे आँखों में हों शोखियां
जैसे होंठों पे हों सुर्खियां
जैसे सावन में झूमे जिया
जैसे सजनी के संग हो पिया
दीया और बाती
हम साथ साथ हैं ...