Browse songs by

phuulo.n me.n kaliyo.n me.n ... dil hai bechain aajaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


फूलों में कलियों में प्यार की गलियों में
दोनों मिलें मिल के चलें अनजानी राहों में हम
ऐ हे दिल है बेचैन आजा आजा
ऐ हे प्यासे हैं नैन आजा आजा
फूलों में ...

गा रही हैं हवाएं प्यार के वो तराने
गुनगुनाके जिन्हें हम हो गए थे दीवाने
मस्ती का आलम है मिलने का मौसम है
तो किसलिए ये फ़ासले क्यूं हम पे है ये सितम
ऐ हे दिल है बेचैन ...

तू कहीं खो गया तो मैं रही खोई खोई
जाने क्या हो गया था मैं न जागी न सोई
मैं राह तकती थी कब से तरसती थी
तेरी सदा सुन के लगा मैं जी उठी हूँ सनम
ऐ हे दिल है बेचैन ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image