phuulo.n ke mele ham hai.n akele, aa bhii jaa
- Movie: Devtaa
- Singer(s): Asha Bhonsle
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Agha, Vyjayantimala, Ganesh, Anjali Devi
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

फूलों के मेले, हम हैं अकेले, -२
आ भी जा, -२
हाथों में हाथ मेरा ले ले
फूलों के मेले, हम हैं अकेले, -२
आ भी जा, -२
हाथों में हाथ मेरा ले ले
फूलों के मेले, हम हैं अकेले,
( प्यार के दिन, दिल की धड़कन
हाय गिन-गिन के कैसे ग़ुज़ारूँ ) -२
( कौन है मेरा, ऐसे में जिसको
तेरे सिवा मैं पुकारूँ ) -२
तूने दिये हैं दर्द नवेले -२
आ भी जा, -२
हाथों में हाथ मेरा ले ले
फूलों के मेले, हम हैं अकेले,
Comments/Credits:
% Series: GEETanjali % Song courtesy: Sudhir, (RMIM)
