phuulo.n kaa sapanaa dekhane waalo
- Movie: Girls School
- Singer(s): Shamshad Begum, Manna De
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Pradeep
- Actors/Actresses: Shashikala, Sajjan, Geeta Bali, Sohan
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
फूलों का सपना देखने वालो
काटों पे चलना सीख लो, अजी ओ
अपने हाथों अपनी क़िस्मत
खुद बदलना सीख लो
हाये रे, फूलों का सपना ...
बड़े अटपटे जगत के रस्ते
चले चलो रे भई रोते हसते
यहाँ भूल-भूलैया कहीं कहीं
हैं ताल-तलैया कहीं कहीं
धोखे का जाल है हर तरफ़
ज़रा बचके निकलना सीख लो
हाये रे, फूलों का सपना ...
मत आने दो आँख में पानी
कमजोरी की है येह निशानी
बादल की कड़क से मत डरो
बिजली की तड़क से मत डरो
तुम तूफ़ानों के बीच भी
बेधड़क टेहलना सीख लो
ठोकर पे ठोकर लगें, मगर
तुम फिर भी सँभलना सीख लो
हाये रे, फूलों का सपना ...
Comments/Credits:
% Date: 19 Jan 2004 % Credits: Har Mandir Singh % Comments: Anilda Series % Girls School: Dir - Amiya Chakravarty