Browse songs by

phuul saa cheharaa chaa.Nd sii ra.ngat

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


फूल सा चेहरा चाँद सी रंगत चाल क़यामत क्या कहिए
जो भी देखे हो जाए पागल अपनी तो हालत क्या कहिए

अपनी अदा से आप सिमटना साए से अपने आप झिझकना
हाथ लगे तो कुम्हला जाओ ऐसी नज़ाक़त क्या कहिए
फूल सा चेहरा ...

एक नज़र से देख लो जिसको बेमौत वो तो मारा ही जाए
ऊपर से भोली अंदर से क़ातिल ऐसी शरारत क्या कहिए
फूल सा चेहरा ...

जिसको ज़माना कहता है सूरज ये तो तुम्हारा नक़्श-ए-क़दम है
मिल जाए जिसको तुझ सी हसीना उसकी तो हालत क्या कहिए
फूल सा चेहरा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image