Browse songs by

phuul hii phuul khil uThe mere paimaane me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


फूल ही फूल खिल उठे मेरे पैमाने में
आप क्या आये बहार आ गई मयख़ाने में

आप कुछ यूँ मेरे आईना-ए-दिल में आये
जिस तरह चाँद उतर आया हो पैमाने में

आप के नाम से ताबिन्दा है उन्वान-ए-हयात
वरना कुछ बात नहीं थी मेरे अफ़साने में

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image