phulabagiyaa me.n bulabul bole, Daal pe bole koyaliyaa
- Movie: Rani Roopmati
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: S N Tripathi
- Lyricist: Bharat Vyas
- Actors/Actresses: Helen, TunTun, Jivan, Achala Sachdev, Leela Mishra, Bharat Bhushan, Ameeta
- Year/Decade: 1959, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल : फुलबगिया में बुलबुल बोले, डाल पे बोले कोयलिया
प्यार करो
प्यार करो रुत प्यार की आई रे भंवरों से कहती हैं कलियाँ
हो जी हो -४
र : ओ
हो जी हो -६
प्यार तो है तलवार की धार जी प्यार की मुश्किल हैं गलियाँ
प्यार में राधा बावरी बन गई रटते रटते सावलिया
ल : जो प्यार करते जग से न डरते प्रेमी अगन में पलते हैं
दीपक के तन में लौ की लगन में लाखों पतंगे जलते हैं
जान करे कुरबान हिरन जब गीत की बाजे बासुरिया
प्यार करो
प्यार करो रुत प्यार की आई रे भंवरों से कहती हैं कलियाँ
र : प्यार तो है तलवार की धार जी प्यार की मुश्किल हैं गलियाँ
प्यार में राधा बावरी बन गई रटते रटते सावलिया
कौन करेगा प्रीत यहाँ जब कोई किसी का मीत नहीं
प्रीत भरा संगीत नहीं तो प्यार की जग में जीत नहीं
तार बजे जब बीना के तब प्यार की बाजे पायलिया
ल : प्यार करो
प्यार करो रुत प्यार की आई रे भंवरों से कहती हैं कलियाँ
र : प्यार तो है तलवार की धार जी प्यार की मुश्किल हैं गलियाँ
प्यार में राधा बावरी बन गई रटते रटते सावलिया
ल : हो जी हो -४
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com