phir usase mile jisakii Kaatir badanaam huye
- Movie: Best Of Ghulam Ali (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Jamiluddin Ali
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
फिर उससे मिले जिसकी ख़ातिर बदनाम हुये बदनाम हुये
थे ख़ास बहुत अब तक आली अब आम हुये बदनाम हुये
दो लम्हे चाँदनी रातों के
दो लम्हे प्यार की बातों के
इल्ज़ाम हुये बदनाम हुये
यूँ तो न गई वाँ कोई ख़बर
पर आहों के ख़ामोश असर
पैगाम हुये बदनाम हुये
यूँ तो न दिये कुछ सुख हमको
पर उनसे जो पहुँचे दुख हमको
इनाम हुये बदनाम हुये
जब होने लगे ये हाल अपने
सब रोशन साफ़ ख़याल अपने
इबहाम हुये बदनाम हुये
Comments/Credits:
% it is also in Haseen Lamhen