phir pyaar kiyaa phir royaa - - Talat
- Movie: non-Film
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: Anil Biswas
- Lyricist: Sajjan
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
फिर प्यार किया फिर रोया
फिर प्यार किया फिर रोया
क्या तदबीरें काम करें जब अपना नसीबा सोया
घाव पुराना अभी हरा है, छलनी सा दिल दर्द भरा है
फिर कर बैठा महंगा सौदा जिस में सब कुछ खोया
फिर प्यार किया ...
ज़ब्त का दावा टूट गया है, सपनों का घर टूट गया है
अरमानों का रेत-महल फिर तूफ़ानों ने धोया
फिर प्यार किया ...
फिर प्यार किया फिर रोया
फिर प्यार किया फिर रोया
क्या तदबीरें काम करें जब अपना नसीबा सोया
Comments/Credits:
% Transliterator: Nimish Pachapurkar% Date: 19 Feb 2003 % Series: Anilda Series # 11 % generated using giitaayan