phir kisii rahaguzar par shaayad
- Movie: Anjuman (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Ahmed Faraz
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1990, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
फिर किसी रहगुज़र पर शायद
हम कभी मिल सके मग़र शायद
जिनके जुम मुम्तज़िर रहे, उनको
मिल गए और हमसफ़र शायद
अजनबीयत की धुँध छँट जाए
चमक उठे तेरी नज़र शायद
जान पहचान से भी क्या होगा
फिर भी और दोस्त गौर कर शायद
जो भी बिछड़े हैं वोह कब मिले हैं 'फ़रज़'
फिर भी तू इंतेज़ार कर शायद
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 10/26/1996