Browse songs by

phir hame.n ko_ii yaad aa_e hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


फिर हमें कोई याद आए है
फिर वही लब पे हाय-हाय है

रुत नई आए है और जाए है
मेरा बालम मगर न आए है
आवो जी अजी ओ दूर के वासी
काला बादल हमें डराए है

तुम जहाँ हो इसे मिल जाओ
दिल हमें दिन-रात सताए है
आवो जी अजी ओ दूर के ...

Comments/Credits:

			 % Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #105 under Geetanjali #95
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image