phir hame.n ko_ii yaad aa_e hai
- Movie: Do Dil
- Singer(s): Suraiyya
- Music Director: Pt. Govindram
- Lyricist: D N Madhok
- Actors/Actresses: Motilal, Suraiyya, Badri Prasad, Gulab, Karan Deewan
- Year/Decade: 1947, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
फिर हमें कोई याद आए है
फिर वही लब पे हाय-हाय है
रुत नई आए है और जाए है
मेरा बालम मगर न आए है
आवो जी अजी ओ दूर के वासी
काला बादल हमें डराए है
तुम जहाँ हो इसे मिल जाओ
दिल हमें दिन-रात सताए है
आवो जी अजी ओ दूर के ...
Comments/Credits:
% Credits: This lyrics were printed in Listeners' Bulletin Vol #105 under Geetanjali #95