Browse songs by

phir chalane vaale ... hamaraahii jab ho mastaanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


फिर चलने वाले रुकते हैं कहाँ

हमराही जब हो मस्ताना मौज में हो दिल दीवाना

फिर चलने वाले रुकते हैं कहाँ

ये खुमार ये नशा जवाँ बेख़ुदी

अब न कोई नगर न कोई गली

दिन वहाँ रात यहाँ

डगमग चलना शहरों में बाज़ारों में

महके-महके फिरना गुलज़ारों में

हम दिलवाले चँचल ऐसे तौबा

हलचल सी पड़ जाये दिलदारों में

इस मस्ती में सब चलता है

अब कोई क्या सोच रहा है

हम मतवाले क्या जानें

चढ़ती जवानी तेरी-मेरी

मिल जाने में काहे की है देरी

जोश में आके चल निकले हैं हम यारा

होने दे धड़कन की हेरा-फेरी

प्यार की रस्में फिर सोचेंगे

ठीक है क्या और गलती क्या है

हम मतवाले क्या जानें

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image