phaTelaa jeb sil jaa_egaa
- Movie: Aankhen
- Singer(s): Chorus, Nitin Raikwar, Aadesh Srivastava, Arun Bakshi
- Music Director: Aadesh Srivastava
- Lyricist: Nitin Raikwar
- Actors/Actresses: Sushmita Sen, Amitabh Bachchan, Akshay Kumar, Arjun Rampal, Bipasha Basu
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

फटेला जेब सिल जाएगा जो चाहेगा मिल जाएगा
तेरे भी दिन आएंगे छोटे अच्छा खासा हिल जाएगा
रुकने का नईं थकने का नईं लाइफ़ में चलते रेने का
अरे भेजा क्यूं सरकाने का सई बोलताए सई बोलताए
टेनशन काए को लेने का सई बोलताए सई बोलताए
फटेला जेब सिल जाएगा ...
खाने का है Chicken-Curryउसको मंगता पत्ती हरी
जेब में तेरे दस रुपया पी ले cuttingखा ले भजिया
किस्मत पे रोने का नईं केलेण्डर बदलते रेने का
अरे भेजा क्यूं सरकाने का ...
आज तो है अंधेरा कल होगा उजाला
अरे अपनी दीवाली होगी किसी और का होगा दीवाला
कल देख लेना पैसा होगा भर कर Income-Tax officer
वो हाथ धो के ही पीछे पड़ जाएगा
फटेला जेब सिल जाएगा ...
अरे भलताइच पकड़ा बाप Lineमें आ Lineमें आ
तेरे भी दिन आएंगे छोटे ...
Comments/Credits:
% Comments: U V Ravindra
