phailii huii hai.n sapano.n kii baa.Nhe.n
- Movie: House No. 44/ Makaan No. 44/ Ghar No. 44
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Dev Anand, Kalpana Kartik
- Year/Decade: 1955, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

फैली हुईं हैं सपनों की बाहें
आजा चल दें कहीं दूर
वहीं मेरी मन्ज़िल वहीं तेरी राहें
आजा चल दें कहीं दूर
ऊँचे घाट के संग तले छिप जाएं
धुंधली फ़िज़ा में कुछ खोएं कुछ पायें
धड़कन की लय पर कोई ऐसी धुन गायें
देदे जो दिलको दिलकी पनाहें
आजा चल दें कहीं दूर ...
झूला धनक का धीरे धीरे हम झूलें
अम्बर तो क्या है तारों के भी लब छूलें
मस्ती में झूलें और सारे ग़म भूलें
पीछे ना देखें मुड़के निगाहें
आजा चल दें कहीं दूर ...
फैली हुईं हैं ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Ravi Kant Rai (rrai@plains.nodak.edu) % Credits: Preetham Gopalaswamy (preetham@src.umd.edu)
