Browse songs by

payyaa.N pa.Duu.N ... shahar kaa jaaduu re

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


अ : ( पैंया पड़ूँ मैं थारो सैंया सैंया बालमा
थारो मण लाग्यो क्या करूँ सजना ) -२

सो : शहर का जादू रे करे बेक़ाबू रे
शहर में जो जाए लौट के ना आए
अ : गाँव बड़ा प्यारा लगे शहरों से न्यारा लगे
बात जो गाँव में है पिपरा की छाँव में है
शहर में वो कहाँ रे
सो : शहरों का मैं राजा रे
अ : रे गाँव में आ जा रे

अ : ( पैंया पड़ूँ मैं थारो सैंया सैंया बालमा
थारो मण लाग्यो क्या करूँ सजना ) -२

सो : मस्तानी सब गलियाँ शहरों में रंगरलियाँ
अ : क्या नदिया क्या दरिया गाँव में पुरवैया
सो : शहर का जादू रे ... लौट के ना आए
अ : गाँव बड़ा प्यारा लगे ... शहर में वो कहाँ रे
सो : शहरों का मैं राजा रे
अ : रे गाँव में आ जा रे

को : धिन तड़ि त -४
होई होई

अ : गाँव में पनघट गाँव की गोरी
सो : शोख़ जवाँ दिल शहर की छोरी
को : हुर्र हुर्र
अ : गाँव में बगिया गाँव में घूँघट
सो : शहर में मिलती खुली-खुली लट
को : हुर्र हुर्र
अ : गाँव में पनघट गाँव की गोरी
सो : शोख़ जवाँ दिल शहर की छोरी
अ : गाँव में बगिया गाँव में घूँघट
सो : शहर में मिलती खुली-खुली लट
अ : गाँव में रंगत है ख़ुशियों के मेले हैं
शहरों में सब लोग रहते अकेले हैं
गाँव में हर दिन दसहरा-दिवाली है
शहरों में सब कुछ है पर ख़ाली-ख़ाली है
सो : सच तेरी बातें हैं अब मैने माना रे -२
इस गाँव से अब मुझे कहीं ना जाना रे -२
ना जाना रे

ढोल बाजे
को : बाजे
सो : झाँझर बाजे
को : बाजे
सो : चूड़ी बाजे
को : बाजे
सो : पायल बाजे
को : झूम के

अ : झुमका बाजे
को : बाजे
अ : तकली बाजे
को : बाजे
अ : मंजीरा बाजे
को : बाजे
अ : घुँघरू बाजे
को : झूम के
सो : अरे ( झूम-झूम के हर कोई नाचे ) -२
( हर कोई नाचे ) -२ नाचे नाचे नाचे नाचे
अरे मुम्बई से आया मेरा दोस्त
दो : मुम्बई से आया मेरा दोस्त
रे मुम्बई से आया मेरा दोस्त
हो मुम्बई से आया मेरा दोस्त
मुम्बई से आया मेरा दोस्त -४

को : ( ले गा रे सा ) -३ गा रे सा

Comments/Credits:

			 % Producer: Rubberband Films, Vishal Nihalani, Director: Apoorva Lakhia
% Audio: Sony Music Entertainment (India) Pvt Ltd. www.sonymusic.co.in
% Cassette: 512195-4, Cost: Rs 50/-, CD: Sony 512195-2, Cost: Rs 99/-
% Site: www.msamdthemovie.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image