Browse songs by

payaam\-e\-mohabbat sabaa laa rahii hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पयाम-ए-मोहब्बत सबा ला रही है -२
मुसर्रत की हर सू घटा छा रही है -२
पयाम-ए-मोहब्बत

उधर है नया रंग मौसम ने बदला -२
मुहब्बत यहाँ रंग दिखला रही है -२
पयाम-ए-मोहब्बत

खिली जा रही हैं उमंगों की कलियाँ -२
दोबारा चमन में बहार आ रही है
दोबारा चमन में

मेरे दिल की दुनिया में वो आ रहे हैं -२
मुहाफ़िज को क़िस्मत लिये जा रही है -२
पयाम-ए-मोहब्बत

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image