payaam\-e\-mohabbat sabaa laa rahii hai
- Movie: Wasiatnama
- Singer(s): Utpala Sen?
- Music Director: R C Boral
- Lyricist: Zakir Hussain
- Actors/Actresses: Asit Baran, Sumitra Devi, Bharati, Latika Banerjee
- Year/Decade: 1945, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

पयाम-ए-मोहब्बत सबा ला रही है -२
मुसर्रत की हर सू घटा छा रही है -२
पयाम-ए-मोहब्बत
उधर है नया रंग मौसम ने बदला -२
मुहब्बत यहाँ रंग दिखला रही है -२
पयाम-ए-मोहब्बत
खिली जा रही हैं उमंगों की कलियाँ -२
दोबारा चमन में बहार आ रही है
दोबारा चमन में
मेरे दिल की दुनिया में वो आ रहे हैं -२
मुहाफ़िज को क़िस्मत लिये जा रही है -२
पयाम-ए-मोहब्बत
