Browse songs by

patnii pati ke li_e de de apanii jaa.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


कार्येशुदासी कर्णेशुमंत्री भोजेशुमाता शयनेशुर.म्भा
पत्नी पति के लिए दे दे अपनी जां
औरत से बढ़के न कोई यहां
सुख में भी साथ दे दुख में भी साथ दे
ये बने सेविका प्रेमिका
पत्नी पति के लिए ...

त्याग और समर्पण है पत्नी का नाम
ये पति की सेवा करे सुबह-ओ-शाम
व्रत रखे दुआ दे पुजारन बने
सिर्फ़ प्रेम धागे से जीवन बंधे
ममता की चाँदनी ये ऐसी रोशनी
जो हर अंधेरा मिटा दे
ये नया रूप है देवी का
पत्नी पति के लिए ...

जो नहीं है पत्नी तो क्या है पति
इसकी मन्नतों का सिला है पति
जो कभी भी पत्नी से धोखा करे
वो न ज़िंदगी में कभी खुश रहे
जिसने भी है कही ये बात है सही
समझो इसे इसको जानो
ये तो है सुंदर मल्लिका
पत्नी पति के लिए ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image