parmeshvar rakhavaalaa teraa
- Movie: Chambal Ki Qasam
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Shatrughan Sinha, Farida Jalal, Raj Kumar, Maushumi
- Year/Decade: 1979, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

पर्मेश्वर रखवाला तेरा -२
वो ही माता वो ही पिता है
मैंने तो बस पाला
सुख सपने साकार हुए -२
जब मैंने तुझको पाया
तीन लोक का साई तेरे सर पर रखे साया
तू मेरा नन्हा मन मोहन
तू मेरा नन्दलाला
पर्मेश्वर रखवाला तेरा ...
जिस दाता की देन है तू -२
उस पर ममता बलिहारी
निस दिन महके-लहके तेरे जीवन की फुलवारी
हँसता बसता देकह्के तुझको -२
झूमे मन मतवाला
पर्मेश्वर रखवाला तेरा ...
Comments/Credits:
% Date: 7 Dec 2002 % generated using giitaayan
