parbato.n ke pe.Do.n par shaam kaa baseraa hai
- Movie: Shagoon
- Singer(s): Mohammad Rafi, Suman Kalyanpur
- Music Director: Khaiyyam
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1964, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

र: पर्बतों के पेड़ों पर शाम का बसेरा है
सुरमई उजाला है, चम्पई अंधेरा है
सु: दोनों वक़्त मिलते हैं दो दिलों की सूरत से
आस्मं ने खुश होके रँग सा बिखेरा है
र: ठहते-ठहरे पानी में गीत सर-सराते हैं
भीगे-भीगे झोंकों में खुशबुओं का डेरा है
पर्बतों के पेड़ों पर ...
सु: क्यों न जज़्ब हो जाएं इस हसीन नज़ारे में
रोशनी का झुरमट है मस्तियों का घेरा है
पर्बतों के पेड़ों पर ...
र: अब किसी नज़ारे की दिल को आर्ज़ू क्यों है
जब से पा लिया तुम को सब जहाँ मेरा है
दो: जब से पा लिया तुम को सब जहाँ मेरा है
पर्बतों के पेड़ों पर ...
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 11/02/1996
