Browse songs by

paradesii kyuu.N yaad aataa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


परदेसी क्यूँ याद आता है
परदेसी क्यूँ याद आता है

इक चाँद छमक कर जन्गल में
छुप-छुप कर ऊधे बदल में
जब सपना सा दिखलाता है
परदेसी क्यूँ याद आता है
परदेसी

पूरब से पवन जब आती है
जब कोयल कूक सुनाती है
जब बादल घिर के आता है
परदेसी क्यूँ याद आता है
परदेसी

हिरधे की घनेरी छाओं का
अर्मानों का आशाओं का
जब घूंघत पत खुल जाता है
परदेसी क्यूँ याद आता है
परदेसी

जब बीते दिन याद आते हैं
बदल की तरह मंडलाते हैं
जब घायल दिल घबराता है
परदेसी क्यूँ याद आता है
परदेसी

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image