paradesii kyuu.N yaad aataa hai
- Movie: Man Ki Jeet
- Singer(s): Sitara Kanpuri
- Music Director: S K Pal
- Lyricist: Josh Malihabadi
- Actors/Actresses: Shyam, Anwar Husain, Geeta Nizami, Neena
- Year/Decade: 1944, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

परदेसी क्यूँ याद आता है
परदेसी क्यूँ याद आता है
इक चाँद छमक कर जन्गल में
छुप-छुप कर ऊधे बदल में
जब सपना सा दिखलाता है
परदेसी क्यूँ याद आता है
परदेसी
पूरब से पवन जब आती है
जब कोयल कूक सुनाती है
जब बादल घिर के आता है
परदेसी क्यूँ याद आता है
परदेसी
हिरधे की घनेरी छाओं का
अर्मानों का आशाओं का
जब घूंघत पत खुल जाता है
परदेसी क्यूँ याद आता है
परदेसी
जब बीते दिन याद आते हैं
बदल की तरह मंडलाते हैं
जब घायल दिल घबराता है
परदेसी क्यूँ याद आता है
परदेसी
