Browse songs by

paradesii aayaa des me.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


परदेसी आया देस में देस से मेरे गाँव में
गाँव से मेरी गली में गली से मेरे घर में
घर से घर से घर से
घर से मेरे दिल में
अब दिल से जाने का नाम न ले
ऊइ माँ मैं का करूँ
वो बेसरम सरम से जरा काम न ले
मैं सरमाती फिरूँ

परदेसी आया देस में देस से मेरे गाँव में
गाँव से मेरी गली में गली से मेरे घर में
घर से मेरे दिल में
अब दिल से जाने का नाम न ले
ऊइ माँ मैं का करूँ
हो बेसरम सरम से जरा काम न ले
मैं सरमाती फिरूँ
परदेसी आया देस में

आके मेरे द्वारे पे हाय रे बड़े मौके से
बेदर्द बेइमान बेकदर ने धोखे से -२
झाँक लिया तन मन में पलकों के झरोखे से
अब सैयाँ बइयाँ कहीं थाम न ले

ऊइ माँ मैं का करूँ
हो बेसरम सरम से जरा काम न ले
मैं सरमाती फिरूँ
परदेसी आया देस में

कैसे बदल सकता है भाग्य का जो लेखा है
जुल्मी के माथे पे ऐसी कोई रेखा है -२
ऐसा लगे जैसे पहले भी कहीं देखा है
दिल तड़पे बिना आराम न ले

ऊइ माँ मैं का करूँ
हो बेसरम सरम से जरा काम न ले
मैं सरमाती फिरूँ
परदेसी आया देस में गाँव में गली में दिल में

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image