Browse songs by

parabato.n pe baadalo.n kii zulf khul ga_ii ... aur ham tum

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


परबतों पे बादलों की ज़ुल्फ़ खुल गई
ओस जगमगाई शाख शाख धुल गई
जागे नज़ारे जागी बहारें जागे ज़मीं आसमां
और हम तुम और हम तुम और हम तुम

ठंडी हवाएं उजली फ़िज़ाएं महका हुआ ये समां
और हम तुम
गाता है मौसम गाते हैं पंछी गाती हैं ये वादियां
और हम तुम
फूल की कोई किरण जो चूमने लगी
ज़िंदगी बहार बन के झूमने लगी
राहों में रंगों और खुश्बुओं के निकले हसीं कारवां
और हम तुम ...

हो गई है रेशमी ये नर्म रोशनी
साँस में घुला हुआ है गीत सा कोई
खोई दिशाएं खोई हैं राहें खोए हैं सारे निशां
और हम तुम ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image