paNDit jii ne haath meraa dekhaa thaa nainiitaal me.n
- Movie: Loafer
- Singer(s): Alka Yagnik, Udit Narayan
- Music Director: Anand, Milind
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Anil Kapoor, Kulbhushan Kharbanda, Gulshan, Juhi Chawla, Mukesh Rishi, Pramod Moutho
- Year/Decade: 1996, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

पंडित जी ने हाथ मेरा देखा था नैनीताल में
कहा था मुझसे
क्या कहा
शादी तेरी होगी अठारह साल में
पंडित जी ने हाथ मेरा देखा था भोपाल में
कहा था प्यारे
क्या कहा
कभी ना पड़ना शादी के जंजाल में
पंडित जी ने हाथ मेरा ...
अठारह साल और एक महीने की मैं हो गई राजा
घोड़े हाथी संग बराती लेके जळी से आजा
बाहों के हार से भर दे मांग प्यार से
चैन मुझे आएगा जब मैं आऊंगी ससुराल में
पंडित जी ने हाथ मेरा ...
शादी शुदा मर्दों की हालत देखी है मैने रानी
मैने सुनी है लोगों से दुखभरी उनकी कहानी
जा पीछा छोड़ दे शीशा-ए-दिल तोड़ दे
मैं ना फंसने वाला हूँ तेरी अदाओं के जाल में
पंडित जी ने हाथ मेरा ...
