pa.nchhii sur me.n gaate hai.n
- Movie: Sirf Tum
- Singer(s): Udit Narayan
- Music Director: Nadeem, Shravan
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Johny Lever, Mohnish, Sanjay Kapur, Sushmita, Priya Gil
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
पंछी सुर में गाते हैं
भंवरे गुनगुनाते हैं
घुंघरू बजाती है हवा
ऐसे मुस्कुराती है यूं फ़िज़ा
बुलाती है जैसे हो ये मेरी दिलरुबा
देखो क्या घनेरे ऊँचे ऊँचे परबतों के साए हैं
चलके यूं मचल के रंग बदल के
हमसे मिलने आए हैं
खुह्बू है बहारों की
मस्ती है नज़ारों की
सबके दिल पे छाया है नशा
अरे ऐसे मुस्कुराती है ...
नैया बिन खिवैया जाने कैसे साहिलों पे आती है
धारा इस नदी की हर किसी को इक दिन तो मिलाती है
सच्ची ये कहानी है
पानी ज़िंदगानी है
सारे जग को है ये पता
हो ऐसे मुस्कुराती है ...