Browse songs by

pa.nchhii merii Kushii kaa zamaanaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


(पंछी मेरी खुशी का (ज़माना कहाँ गया) -२ ) - २
आँखों ने जो लिखा वो (फ़साना कहाँ गया) - २

(अब उनको रोख़ने की ज़रूरत भी पड गयी) - २
वो मेरे रूठने का (बहाना कहाँ गया) - २

(मैं दिल से पूछती हूँ (कहाँ है मेरा सुहाग) - २) - २
(दिल मुझ से पूछता है (दिवाना कहाँ गया) - २) - २

(तू मेरी क़ैद में है तो (मैं ग़म की क़ैद में) - २) - २
वो तेरा गीत मेरा (तराना कहाँ गया) - २

Comments/Credits:

			 % Comments: Prabhat Film Co.
% 	Husnlal-Bhagatram's First Hindi Film
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image