Browse songs by

pa.nchhii ban me.n piyaa\-piyaa gaane lagaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पंछी बन में
पंछी बन में पिया-पिया गाने लगा
पंछी बन में
सखी हाथों से हाय
सखी हाथों से
सखी हाथों से दिल मेरा जाने लगा

पंछी बन में
पंछी बन में पिया-पिया गाने लगा
पंछी बन में

सुन पापी की धुन -२
सुन पापी की धुन मेरा धड़के है जी
हो मेरा धड़के है जी
मिले नैना किसी से हुई मैं बावरी
हो मिले नैना किसी से हुई मैं बावरी
मज़ा जीने का हाय मज़ा जीने का
मज़ा जीने का अब मुझे आने लगा

पंछी बन में
पंछी बन में पिया-पिया गाने लगा
पंछी बन में

गई तन-मन मैं हार -२
गई तन-मन मैं हार लड़ी ऐसी नज़र
हो लड़ी ऐसी नज़र
दिल दे के रही न मुझे अपनी ख़बर
हो दिल दे के रही न मुझे अपनी ख़बर
मेरा नन्हा सा हाय मेरा नन्हा सा
मेरा नन्हा सा जिया बल खाने लगा

पंछी बन में
पंछी बन में पिया-पिया गाने लगा
पंछी बन में

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image