Browse songs by

pa.nchhii baadal premii ke paagal ham kaun hai.n saathiyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


पंछी बादल प्रेमी के पागल
हम कौन हैं साथिया
ओ याद नहीं भूल गया
पंछी बादल प्रेमी ...

हमको किसी की भी कोई ज़रूरत नहीं
दुनिया में इस प्यार से कुछ खूबसूरत नहीं
ले जाए जाने हमें ये तेज धारा कहां
हमको तो कोई ग़म नहीं डूबा किनारा कहां
है बहता पानी ये ज़िंदगानी इसका भरोसा है क्या
पंछी बादल प्रेमी ...

खोये रहें -२
ढूंढे ज़माना हमें हम यूं ही खोए रहें
आ आ आ
अरमानों की सेज पे दिन रात सोए रहें
आओ ज़रा और भी नज़दीक हो जाएं हम
एक दूसरे की जवां बाहों में सो जाएं हम
सपने ही सपने बीच में अपने कोई नहीं दूसरा
पंछी बादल प्रेमी ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image