palako.n me.n aa_o kho jaa_o naa
- Movie: Non-Film
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Kumar Sanu
- Music Director: Ghulam Ali
- Lyricist: Nawab Arzoo
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

पलकों में आओ खो जाओ ना
ज़ुल्फ़ों में आ के सो जाओ ना
मुझको मुझी से चुराओ ना
मेरी जां मेरी जां मेरी जां
साँसों में मेरी छुप जाओ ना
बाहों में मेरी रुक जाओ ना
धीरे धीरे मुझमें समाओ ना
मेरी जां मेरी जां मेरी जां
माथे पे बिंदिया है बिंदिया में तू ही तू
आँखों में निंदिया थी अब इनमें रहता है तू
ओ दिल मेरा है मगर धड़कनें हैं तेरी
जाने ये प्यार की कैसी है जादूगरी
मेरी जां मेरी जां
पलकों में आओ ...
आसमां ले चलो रुत जवां ले चलो
प्यार ही प्यार हो मुझको वहाँ ले चलो
ओ ज़िंदगी में तेरी ये नज़ारे भरूं
मैं तेरी मांग में आ चाँद तारे भरूं
मेरी जां मेरी जां
पलकों में आओ ...
