Browse songs by

pal do pal kaa saath hamaaraa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : पल दो पल का साथ हमारा पल दो पल के याराने हैं
इस मंज़िल पे मिलने वाले उस मंज़िल पर खो जाने हैं
पल दो पल का ...

नज़रों के शोख़ नज़ारे होंठों के गर्म पैमाने
आ : हैं आज अपनी महफ़िल में कल क्या हो कोई क्या जाने
ये पल ख़ुशी की जन्नत है इस पल में जी ले दीवाने
आज की ख़ुशियाँ एक हक़ीक़त कल की ख़ुशियाँ अफ़साने हैं
पल दो पल का ...

हर ख़ुशी कुछ देर की मेहमान है
पूरा कर ले दिल में जो अरमान है
र : ज़िन्दगी इक तेज़ रौ (?) इसका जो पीछा करे नादान है
आ : गुमशुदा ख़ुशियों पर क्यों हैरान है
वक़्त लौटे इसका कब इम्तेहान है
को : झूम जब तक झूम
आ : झूम जब तक धड़कनों में जान है
झूमना ही ज़िन्दगी की शान है
र : अव्वल आख़िर हर कोई अनजान है
ज़िन्दगी बस राह की पहचान है
दोस्तो अपना तो ये ईमान है
जो भी जितना साथ दे एहसान है
उम्र का रिश्ता जोड़ने वाले
आ : अपनी नज़र में दीवाने हैं
पल दो पल का ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image