Browse songs by

pahalii pahalii baar mile hai.n ... achchhaa jii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


र : पहली पहली बार मिले हैं दो दीवाने
आ : अच्छा जी
र : हो जाएगा प्यार किसी ना किसी बहाने
आ : अच्छा जी
र : पहली पहली बार मिले ...

आ : आँखों ने आँखों से मिलकर खोले दिल के राज़
र : मेरे दिल ने तेरे दिल की समझी है आवाज़
आ : तुम्हीं सोचो तुम्हीं समझो आगे क्या होगा
र : पहली पहली बार मिले ...

र : बातों ही बातों में तूने छेड़े दिल के तार
आ : हँसते हँसते हम ये कैसा कर बैठे इकरार
र : छोड़ो जी पछताना कैसा हुआ जो होना था
आ : पहली पहली बार मिले ...

आ : हमने तुमसे तुमने हमसे कह दी दिल की बात
र : हाथ बढ़ाकर हाथ मिला लो रहेंगे दोनों साथ
आ : क्या कर लेगी दुनिया देखा जाएगा
दो : पहली पहली बार मिले ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image