pahalii\-pahalii baar dekhaa aisaa jalavaa
- Movie: Silsilaa
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
- Music Director: Shiv-Hari
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Shashi Kapoor, Rekha, Amitabh Bachchan, Sanjeev Kumar, Jaya Bhaduri
- Year/Decade: 1981, 1980s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
कि : पहली-पहली बार देखा ऐसा जलवा हो ऐसा जलवा
ये लड़की है या शोला -२
ल : शोला है शोला शोले से डरना
मरना तो ठंडे पानी में मरना
रहम जवानी पे खा ओ मुंडया रहम जवानी पे खा
कि : लूटे ना जवानी में जो शोलों का मज़ा -२
तो बोलो वो आदमी है क्या -२
ल : आई है नई-नई ज़ुल्मी जवानी
करता है बढ़ के बातें दीवानी
खैर तू दिल की मना ओ बबुआ खैर तू दिल की मना
कि : दिल जैसी चीज़ की मनाऊँ खैर क्या -२
मैं तो दोनों जहान से गया -२
ल : जा रे शिकारी तेरा जाल पुराना
और कहीं पे जा के डाल ये दाना
चिड़िया फँसे ना लम्बुआ ओ लम्बुआ कुड़ी फँसे ना लम्बुआ
कि : दूर कैसे होगा तेरा-मेरा फ़ासला -२
रब जाने या दिल मेरा
ल : अभी तो देखा है जलवा दूर का
हाल बुरा है मेरे हुज़ूर का
हाथ पकड़ के दिखा ओ सोणिया हाथ पकड़ के दिखा
कि : पकड़ी कलाई तो ना छोड़ूँगा कभी -२
ओ सोणिए याद रखना -२